Jodhpur news: टायर जलाकर ग्रामीणों ने दिखाया विरोध प्रदर्शन, वहीं पानी की टंकी पर चढ़कर..
Nov 09, 2024, 15:22 PM IST
Jodhpur news: जोधपुर के सालवा कला गांव से बड़ी खबर है. जहां पानी की टंकी पर ग्रामीण चढ़ गए है. वहीं ग्रामीणों ने टायर जलाकर भी विरोध जताया है. जिसके बाद सालवा कला जलदाय विभाग में ताला लगाकर प्रदर्शन किया. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-