Jodhpur News: राजस्थान में ढोल-नगाड़ों के साथ बछ़ड़ा आया दुल्हन बछिया को लेने, गांववालों ने कराए सात फेरे
May 24, 2024, 14:52 PM IST
Jodhpur, Phalodi News: राजस्थान में जोधपुर के फलोदी के एसएस नगर गौशाला से बछड़े की बारात खीचन स्थित एक किसान के खेत गई, जहां वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर बाकायदा विधि विधान से दोनों बछड़े बछिया का वैदिक मंत्रों उच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया गया, जिसमें बछड़े को वर के रूप में दूल्हा बनाकर उसके सिर पर सेहरा बांधकर बाकायदा बारात निकाली गई.