Jodhpur News: महिला को मारे थप्पड़-थप्पड़, AC लगाने के नाम पर पड़ोसियों में हो गई गर्मागर्मी
May 12, 2024, 13:16 PM IST
Jodhpur Viral Video: जोधपुर का एक वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शहर में चांद बावड़ी का बताया जा रहा है. जहां भीतरी शहर में महिला पर लात घुसे (Fight Video) चलाए. दरअसल AC लगाने के नाम पर पड़ोसियों में भिड़ंत हो गई. मामला इतना गर्मा गया कि लड़ाई में तब्दील हो गया. एक महिला ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली. जो अब वायरल हो रही है. जी राजस्थान वायरल हो रही वीडियो की पुष्टि नहीं करती. देखिए वीडियो-