Johnny Lever : नकली जॉनी लीवर को देख असली वाले भी कंफ्यूज हो गए, आप भी चकरा जाएंगें
Dec 31, 2022, 17:12 PM IST
Johnny Lever : मशहुर कॉमेडियन जॉनी लीवर हाल ही में फिल्म सर्कस में नजर आए थे. इस बीच जॉनी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दो दो जॉनी लीवर एक साथ नजर आए.दोनों के चेहेरे के भाव देख लोग भी सोच में पड़ गए. इस वीडियो को @instantbollywood ने शेयर किया है. देखिए वीडियो-