Jagdeep Dhankhar: उपराट्रपति की मिमिक्री पर बोले जेपी नड्डा, कहा- जोकर की तरह काम कर रहे विपक्षी नेता
Dec 20, 2023, 19:12 PM IST
Jagdeep Dhankhar: उपराट्रपति ( Vice President ) जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar ) की मिमिक्री पर लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है. उपराट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने कहा- जोकर की तरह विपक्षी नेता काम कर रहे हैं. नकलचियों का राहुल वीडियो बना रहे थे. कैमरा मैन का काम राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-