Rajasthan: सीएम गहलोत के लिए 6 जुलाई का दिन खास! मानहानी मामले में हो सकता है बड़ा फैसला
Jun 30, 2023, 18:58 PM IST
Rajasthan Politics : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामला. सीएम गहलोत को समन जारी करने के मामले में फैसला टला. राउज़ एवेन्यु कोर्ट में मामले में अब 6 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा. राउज एवेन्यु कोर्ट तय करेगा कि मानहानि मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं. अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. अशोक गहलोत ने घोटाले में शेखावत के माता-पिता, पत्नी और साले की संलिप्तता की बात भी कही थी. अशोक गहलोत ने कहा था कि शेखावत ने घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया.