Jungle Video: शिकार करने आया था बाघ, जंगली हाथी ने ऐसा चिंघाड़ा कि पतली गली से भाग निकला
Nov 14, 2023, 17:45 PM IST
Jungle Video: उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की चिंघाड़ के आगे बाघ भागता नजर आया. रोचक वीडियो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देखने को मिला. जहां जंगली हाथी बाघ को खदेड़ता हुआ नजर आया. दरअसल भद्रशीला तालाब में जंगली हाथियों का झुंड पानी में मौजमस्ती कर रहे थे उसी दौरान एक बाघ जो हाथी शावक के शिकार के फिराक में था वहां आ पंहुचा, मादा हथिनी ने बाघ को भगा दिया. देखिए वीडियो-