कन्हैयालाल मर्डर केस भीड़ के हमले से घायल कांस्टेबल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Jun 30, 2022, 20:57 PM IST
Udaipur Killing इधर कन्हैया हत्याकांड के विरोध में भीम में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए सिपाही संदीप जाखड़ से मिलने मुख्यमंत्री गहलोत अजमेर के जेलएलएन अस्पताल पहुंचे.जहां मुख्यमंत्री ने संदीप का हालचाल जाना.साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल सिपाही संदीप जाखड़ की बहादुरी के लिए इनाम का ऐलान किया है.घायल सिपाही को सीएम फंड से 5 लाख और पुलिस फंड से 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.इसके साथ ही संदीप जाखड़ को मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन का भी ऐलान किया है..