Kanhaiyalal Murder Case Update कन्हैयालाल हत्याकांड के पर तेज हुई NIA की जांच
Jul 12, 2022, 12:24 PM IST
Kanhaiyalal Murder Case Update , कन्हैयालाल हत्याकांड के पर तेज हुई NIA की जांच
उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड आरोपियों की आज CBI की विशेष कोर्ट में पेशी .. हत्या के दो मुख्य आरोपी और साजिश में शामिल पांच आरोपियों की पेशी , मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसील अली और फ़रहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की पेशी
गौस, अत्तारी, मोहसिन खान, आसिफ को 2 जुलाई से 12 जुलाई तक भेजा था NIA कस्टडी में , मोहम्मद मोहसिन को 5 जुलाई से 12 जुलाई, वसील अली को 6 जुलाई से 12 जुलाई