Karanpur Assembly Election: श्रीकरणपुर चुनाव मतगणना पर अशोक गहलोत का ट्वीट, रुपिंदर सिंह कुन्नर को दी जीत की बधाई

Jan 08, 2024, 14:23 PM IST

Karanpur Assembly Election: श्रीकरणपुर चुनाव ( Srikaranpur election ) की मतगणना पर अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने ट्वीट किया है. अशोक गहलोत ने लिखा- श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर ( Rupinder Singh Kunnar ) को जीत की हार्दिक बधाई ( hearty congratulations on the victory ) एवं शुभकामनाएं. यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर ( Gurmeet Singh Kunnar ) के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link