Karauli News : करौली में एटीएम को पत्थर से तोड़कर लूट का प्रयास
Mar 03, 2023, 12:48 PM IST
Karauli News : करौली में एटीएम को पत्थर से तोड़कर लूट का प्रयास किया गया. पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने पुरानी कलेक्ट्री सर्किल के पास पत्थर से एटीएम का ऊपरी ढक्कन तोड़ा. चोरों ने पत्थर से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. पत्थर से चोट के कारण एटीएम का ढक्कन और प्रिंटर के रिवन टूट गए. इस दौरान चोरों ने एटीएम में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और एक कैमरा को मोड़ दिया. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को हिरासत में ले लिया है.