Karauli News : करणपुर के डंगरिया में पशुपालक पर मगरमच्छ का हमला, चंबल नदी में पशुपालक की कर रही तलाश
Mar 25, 2023, 19:16 PM IST
Karauli News : सपोटरा उपखंड की करणपुर उपतहसील के डंगरिया गांव में चंबल नदी में दूसरे दिन भी पशुपालक की तलाश की गई है. तलाश कार्य में सिविल डिफेंस स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों का भी सहयोग लिया है. तलाशी के दौरान चंबल नदी से मानव अंग के कुछ अवशेष मिले हैं. सिविल डिफेंस की टीम स्पीड बोट की मदद से तलाश में जुटी रही. बाद में चंबल से मिले अवशेष के आधार पर पशुपालक का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा डंगरिया गांव पहुंचे और तलाशी अभियान की जानकारी ली है. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.