Karauli News: नादौती क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म कर की हत्या, BJP ने जांच के लिए गठित की कमेटी
Jul 14, 2023, 11:06 AM IST
Karauli News: राजस्थान के करौली टोडाभीम के नादौती में दलित बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. सूचना पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंचे तथा युवती के साथ पहले गैंगरेप और फिर एसिड डाल कर हत्या करने तथा उसके बाद कुएं में फेंकने की आशंका जताई है. मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर मामले की जांच को लेकर कमेठी का गठन किया गया. दिया कुमारी, रंजीता कोली, सुमन शर्मा कमेटी में शामिल है. कमेटी करौली जाकर सम्पूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देगी