Sawai Madhopur: करौली सवाई माधोपुर मार्ग बंद, पानी की आवक है बेहद तेज
Sep 03, 2022, 17:27 PM IST
Sawai Madhopur जिले सहित टोंक जिले में हुई तेज बारिश व बीसलपुर बांध से पानी निकासी के बाद पिछले 15 दिन से बनास नदी में पानी की तेज आवक बनी हुई है. सवाई माधोपुर और करौली जिले को जोड़ने वाली भूरी पहाड़ी बनास पुलिया का करीब 50 मीटर हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसके चलते करौली सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया.