कारगिल युद्ध 1999: गोली लगी फिर भी पाकिस्तानी को धूल चटाते रहें नायक जयराम
Jul 26, 2022, 13:17 PM IST
भारत- पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध को आज 23 साल पूरे हो गए है , प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है... कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरगाथाएं हम सालों से सुनते आ रहे हैं ... इस युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाते हुए भारत के 527 योद्धा शहीद और 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे.. तो वहीं राजस्थान की बात करें तो, 52 जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे.. इसमें सबसे ज्यादा शेखावाटी के वीर हैं... सीकर, झुंझुनूं और चूरू के 33 जवानों ने जान गंवाई थी