Karnatak election 2023 : मंत्री खाचरियावास - जहां बीजेपी ने पढ़ी है हनुमान चालिसा वहां - वहां कांग्रेस बनाएगी सरकार
May 13, 2023, 15:12 PM IST
Karnataka Election Result 2023, Pratap singh Khachariyawas : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस की कर्नाटका में जीत पर कहा कि ये बजरंग बली का आशीर्वाद है। कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता ने भगवान राम और बजरंगबली से सच्चे मन से प्रार्थना की तो बजरंगबली का गदा उलटा चल गया , इसके साथ ही आगे भी सुनिए मंत्री खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे ये कहा -