Karnataka Election में अब टीपू फिल्म पर विवाद, जारी किया मुंह पर कालिख लगे ‘टीपू’ का पोस्टर
May 04, 2023, 14:48 PM IST
Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) से पहले टीपू (Tipu) फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल मुंह पर कालिख लगे 'टीपू' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. वही अब मुंह पर कालिख लगे टीपू का पोस्टर. इस दौरान मैसूर के राजा की हकीकत उजागर करने का दावा किया जा रहा है. टीपू फिल्म संदीप सिंह और रश्मि शर्मा की ये फिल्म है जिस पर अब कर्नाटक चुनाव में विवाद शुरू हो गया है. संदीप सिंह का कहना है कि मैसूर के राजा की हकीकत सामने लाएंगे. फिल्मकार संदीप सिंह ने कहा कि मैं टीपू सुल्तान की असलियत जानने के बाद हैरान था.