Viral Video: अचानक दफ्तर के सामने जा बैठा पैंथर, जंगली जानवर को देखकर डरे ग्रामीण
Mar 30, 2024, 17:22 PM IST
Viral Video: मुंडावर कस्बे स्थित सागर की पहाड़ी में देर शाम एक बार फिर एक पैंथर विचरण करता दिखाई दिया. विचरण करते हुए पैंथर की वहां मौजूद युवकों ने वीडियो बनाते हुए लुफ्त उठाया. युवकों की भीड़ देख कर पैंथर सागर में मौजूद माइंस श्रमिक के दफ्तर में जा बैठा. सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग टीम की सुशीला यादव ने बताया कि पैंथर का यह बच्चा बीमार लग रहा है जिसे रेस्क्यू कर इसका उपचार किया जाएगा. देखिए वीडियो-