Sikar news: खाजूवाला बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद, विरोध में आज दूसरे दिन कस्बा पूर्णत: बंद
Aug 08, 2023, 14:10 PM IST
Sikar news: आज से खाजूवाला बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है. मेडिकल एसोसिएशन के शामिल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं भी पुर्णतः बंद है. आज दूसरे दिन खाजूवाला कस्बा पुर्णतः बंद है. निजी शिक्षण संस्थानों ने भी आज स्कूलों में छुट्टी कर दी. दरसअल नए जिले अनूपगढ़ में खाजूवाला व छतरगढ़ को शामिल करने का विरोध हो रहा है. आज से छतरगढ़ तहसील में भी विरोधस्वरूप मार्केट बंद रखा है.