खंडेला एसडीएम राकेश कुमार द्वितीय निलंबित
Jun 12, 2022, 19:08 PM IST
खंडेला एसडीएम राकेश कुमार द्वितीय निलंबित,एसडीएम कार्यालय में वकील ने खुद को लगाई थी आग,जिसमे वकील की हो गई थी मौत,वकील हंसराज मावलिया ने एसडीएम और एसएचओ पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप,वकीलों की और से एसडीएम, एसएचओ के निलंबन के लिए किया जा रहा था प्रदर्शन,कल रात ही निलंबन को लेकर हुआ था समझौता,अब कार्मिक विभाग ने निलंबन के आदेश किए जारी