Kharmas 2023: खरमास में गलती से भी ना करें ये काम, मानें जाते हैं अशुभ
Dec 22, 2023, 10:54 AM IST
Kharmas 2023: खरमास के महीने में मान्यतानुसार किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, जैसे शादी, गृह प्रवेश और मुंडन आदि की मनाही होती है. इस साल 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हुआ है और अगले साल 24 जनवरी तक खरमास रहने वाले हैं. खरमास के दौरान बहुत से कामों को करने से परहेज की सलाह दी जाती है , आइए जानते हैं वो कौन से काम हैं जो खरमास के दौरान नहीं करने चाहिए