khatu shyam live aarti : खाटूश्याम मंदिर लाइव आरती दर्शन दिनांक 06 मई 2023
May 06, 2023, 10:23 AM IST
khatu shyam live aarti : जयपुर से 80 किलोमीटर दूर सीकर के पास खाटू श्याम जी का मंदिर है. यह एक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है. जहांपूरे भारत के भक्तों द्वारा साल भर अच्छी तरह से दौरा किया जाता है. खाटू श्याम जी के बारे में कहा जाता है कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा. खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों के लिए खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन का समय सर्दियों में 5:30 से 21:00 बजे तक और गर्मियों में 4:30 से 22:00 बजे तक है , आइए खाटू श्याम जी आरती का लाइव दर्शन करते हैं