Khatu Shyam Mela: लक्खी मेले में पहुंचे 25 लाख से ज्यादा श्याम प्रेमी, कोने-कोने से आया जनसैलाब
Mar 21, 2024, 11:26 AM IST
Khatu Shyam Mela 2024: आज यानी 21 मार्च को राजस्थान के शीकर जिले में बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेले का समापन होने जा रहा है.. वहीं भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है, भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा श्याम के शरंण में पहुंच रहे हैं