Khatu Shayam Temple : बाबा श्याम के मेले में आए श्रद्धालुओं के ट्रक में अचानक लगी आग
Feb 27, 2023, 18:50 PM IST
Khatu Shayam Temple : बाबा श्याम के मेले में आए श्रद्धालुओं के ट्रक में अचानक लगी आग , आग लगने की सूचना मिली तो श्री श्याम मन्दिर कमेटी की दमकल मौके पर पहुंच आग पर काबू पायी बता दें अजमेर से पदयात्रा के साथ आए टाटा 407 ट्रक में लगी आग, जिसके बाद लोगों में डर का महौल , राहत की बात ये थी की ट्रक में सवार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जाने के बाद ट्रक में आग लगी थी