KhatuShyam Stampede Update मेले में मौत वाली भगदड़ का जिम्मेदार कौन सीकर न्यूज़
Aug 08, 2022, 12:41 PM IST
KhatuShyam Stampede Update Which Sikar News is responsible for the stampede that killed in the fair खाटूश्यामजी हादसा मामला दो मृतक महिलाओं की भी हुई शिनाख्त , करनाल की इंद्रा देवी और अलवर की ओगजी देवी के रूप में हुई शिनाख्त , खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ से तीन श्रद्धालुओं की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दुख जताय़ा है खाटूश्यामजी में भगदड़ का मामले की घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है..। सीएम ने ट्वीट में लिखा हैं, कि 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है