Rajasthan News: खाखी बाबा का वार्षिक मेला, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
Mar 10, 2024, 23:07 PM IST
Rajasthan News: खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा में खाखी बाबा के वार्षिक मेले पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मेले से पूर्व डाडा फतेहपुरा से लेकर मंदिर परिसर तक बाबा की खड़ाऊ को पालकी में रखकर शोभायात्रा निकाली जाती है. डाडा फतेहपुरा के खाखी भवन से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पहाड़ी स्थित बाबा के मंदिर परिसर में पहुंची. मंदिर के महंत रामशरण दास महाराज के सानिध्य में बाबा की ज्योत के साथ मेले का आगाज हुआ.