Rajasthan में सक्रिय खुनचुसवा गैंग खून में करता है मिलावट
Sat, 09 Jul 2022-6:08 pm,
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज़ इस बात से अनजान होते हैं कि उनकी जान बचाने के लिए दलालों के ज़रिए जो ब्लड यूनिट्स खरीदी जा रही हैं. एक्सीडेंट होने पर या अन्य कई तरह की बिमारियों पर खून की जरुरत होती है. ऐसे में जो ब्लड यूनिट्स आप खरीद रहे हैं. वो उनकी जान के लिए काल भी बन सकती हैं. दलालों के चंगुल में फंसे मरीज़ के पास लुटने और अपनी जान को खतरे में डालने के अलावा कोई चारा ही नहीं होता था. और ये सब होता था दान के खून में मुनाफे के लिए की जाने वाली मिलावट के कारण. कैसे होता था ये खेल.