Kiara-Sidharth Marriage: राजस्थान के इस महल में होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी
Feb 02, 2023, 19:33 PM IST
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Marriage: बॉलीवुड में हाल ही में शहनाई बजी थी. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी क्रिकेटर केएल राहुल से हुई. और एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही सात-फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के जीवन साथी बनने वाले हैं. रिपोर्टस की मानें तो ये शादी जैलसमेर के आलीशान पैलेस सूर्यगढ़ में होने वाली है. देखिए क्या है तैयारियां-