Crime Story : राजस्थान में 3 बच्चों का किडनैप, दिल्ली के जंगल में दो को मारा, तीसरा बच गया फिर...
Nov 05, 2022, 22:59 PM IST
Alwar News : अलवर के भिवाडी में 15 अक्टूबर को तीन बच्चों का अपहरण हो जाता है. परिजन बच्चों के पोस्टर लेकर पुलिस के आला अधिकारयों के चक्कर लगाते रहे. अचानक खबर मिलती है कि बच्चों का अपहरण कर लिया गया है और उनकी हत्या भी कर दी है .हालांकि, एक बच्चा बच जाता है. इसके बाद क्या हुआ वीडियो में देखिए...