Dausa News : शादी में आई बच्ची का अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे में खोजा, मां का खिला चेहरा, देखिए वीडियो
May 03, 2023, 15:44 PM IST
Dausa: दौसा के सदर थाना क्षेत्र के हिंगोटया खेड़ला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए दंपत्ति 4 माह की अबोध बालिका का अपहरण कर फरार हो गए. परिजनों ने जब बालिका को तलाश किया तो कहीं पता नहीं लगा. इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी 4 माह की बालिका के अपहरण की सूचना पाकर हरकत में आ गई. फिर तत्काल बालिका की तलाश शुरू की. पुलिस तथ्यों के आधार पर जयपुर पहुंची. जहां एक दंपत्ति दंपत्ति से पूछताछ शुरू की लेकिन दंपत्ति लगातार गुमराह करते रहे.सदर थाना पुलिस की तत्परता से तीन घंटे में दस्तयाब किया.