Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ में दिनदहाड़े युवक की किडनैपिंग
May 03, 2023, 20:46 PM IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ में दिन दहाड़े युवक की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान किडनैपिंग करने वालों युवकों ने मारपीट के बाद बिना नंबर की बोलेरो में युवक को डाल कर फरार हो गए. घटना कलेक्ट्रेट चौराहा पंचायत समिति गेट के सामने की बताई जा रही है.