Kili Paul : सूट-बुट पहनकर आए किली पॉल, मॉडल लुक हुआ वायरल
Mar 06, 2023, 22:24 PM IST
Kili Paul Dance : कभी बॉलीवुड तो कभी भोजपुरी गानों पर रील्स बनाकर किली पॉल पूरे देश में छा गए. आपने अक्सर किली पॉल को पारंपरिक ड्रेस में वीडियो बनाते देखा होगा. साधारण लूक और नंगे पांव में वीडियो बनाकर किली पॉल छा गए. पर इस बार किली पॉल का सूट में नजर आए. मॉडल लूक में किली का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-