Kili Paul Neema Paul : किली पॉल की बहन ने गाया `बलमा घोड़े पे सवार है, टैलेंट देख लोग हैरत में
Jan 19, 2023, 00:24 AM IST
Viral Video : घोड़े पे सवार (Ghodey Pe Sawaar) गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब छाया हुआ है. और अब किली पॉल (Kili Paul) ने सोशल मीडिया पर एक वीडिोय शेयर किए. जिसमें उनकी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) नजर आ रही हैं. और वीडियो में नीमा को आप घोडे पे सवार गाते हुए देख सकते हैं. देखिए वीडियो