King Cobra : घर में मिला 16 फीट लंबा किंग कोबरा, बचाने में ही लग गए 2 घंटे
Wed, 14 Jun 2023-7:15 pm,
King Cobra Video : लमगड़ा विकासखंड के चौमू गांव में वन विभाग ने विशालकाय जहरीले किंग कोबरा का रेस्क्यू किया. पालतू पशुओं के बीच गौशाला से किए गए रेस्क्यू के दौरान गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने 16 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. चौमू गांव में बीते दो हफ्तों से सांपों ने आतंक मचा रखा था. यहां गांव में दो सांप आपस में लड़ते दिखाई देते थे. दहशत से डरे से में ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने एक सांप को पकड़ लिया, लेकिन अभी भी एक अन्य सांप गांव में है. देखिए वीडियो-