King Cobra: घर में छिपकर बैठा था 4 फीट लंबा किंग कोबरा, जैसे ही गांव के लोगों ने देखा...
Jul 21, 2023, 17:03 PM IST
King Cobra, Rajsamand News: राजसमंद जिले के निवासी सर्प मित्र पन्नालाल कुमावत लगातार काफी वर्षों से सांपों को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं. पंचायत समिति राजावास के नानालाल बंजारा बंजारा बस्ती तेजपुर गांव में सांप आने की सूचना पर सर्पमित्र पन्नालाल कुमावत मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बंजारा बस्ती में ब्लैक कोबरा जो कि 4 फीट लम्बा था जिसे बड़ी मुश्किल से पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. तो वहीं दूसरे सांप की सूचना राजनगर स्थित एक किराना स्टोर खत्री मोहल्ले में चारभुजा मंदिर के पीछे की मिली वहां जाकर देखा तो कॉमन क्रेट सांप का रेस्क्यू किया गया. तीसरे सांप की सूचना अयोध्यापुरी राजनगर में मिली वहां पर जाकर देखा तो वह भी कोबरा सांप था. जिसकी लम्बाई करीब 3 फीट मिली और इसे भी पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. देखिए वीडियो-