King Cobra : अस्पताल में भर्ती हुआ किंग कोबरा, देखिए सांप का ऑपरेशन Live
Jun 25, 2023, 17:34 PM IST
King Cobra : आपने इंसानों का ऑपरेशन तो कई बार देखा होगा. पर क्या कभी खतरनाक किंग कोबरा का ऑपरेशन देखा है. शायद न देखा हो. दरअसल एक किंग कोबरा सांप के ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. डॉक्टरों ने सांप का ऑपरेशन किया और ढक्कन बाहर निकाला. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ऑपरेशन थिएटर में एक किंग कोबरा का इंसान की तरह ही ऑपरेशन किया जा रहा है. पहले सांप को बेहोश किया गया, ऑक्सीजन मास्क लगाया गया और ऑपरेशन शुरू किया गया.इस वीडियो को @AHVS_Karnataka नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के मैंगलोर का है. ये देखिए वीडियो-