King Cobra : ये क्या गले में किंग कोबरा को हार की तरह लपेटकर घूमने लगा शख्स, देखिए वीडियो
Jul 06, 2023, 20:58 PM IST
King Cobra : कोरबा के इमलीडुग्गू क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे की हालत में एक युवक ने सपेरे से कोबरा को छीन लिया और अपने गले में लपेट कर कोबरा से खेलते हुवे वह पूरे क्षेत्र में घूमने लगा. कुछ लोगों ने इसकी सूचना रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूर सोसायटी (RCRS) को दी जिसके बाद आरसीआरएस टीम के अविनाश यादव घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को समझाइश देते हुए उससे कोबरा को अपने कब्जे में लिया गया और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचित करते हुए सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. देखिए वीडियो-