King Cobra : बाप से भी खतरनाक निकला किंग कोबरा का बच्चा, अंडे से निकलते ही फन फैलाया
Fri, 19 May 2023-8:58 pm,
King Cobra Video : किंग कोबरा बेहद खतरनाक जानवर है. किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. इस बीच किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा अंडे से निकला है. और अंडे से निकलते ही बच्चे ने फन फैला दिया. देखिए वीडियो-