King Cobra : खाट पर सो रही थी महिला, अचानक कमर पर आकर बैठ गया किंग कोबरा, और फिर..
Apr 30, 2023, 17:09 PM IST
King Cobra video : किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोग कांप उठते हैं. सोचिए अगर आप सो रहे हों और अचानक किंग कोबरा आ जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक महिला खटिया पर सो रही होती है. अचानक से एक खतरनाक किंग कोबरा उसके ऊपर आकर बैठ जाता है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग डर गए. देखिए ये खतरनाक वीडियो-