King Cobra : `पाताल लोक` से निकला किंग कोबरा, इंसानों को देखकर फिर भाग गया
Apr 01, 2023, 20:57 PM IST
King Cobra Video : किंग कोबरा को देख लोग भागते हुए नजर आते हैं. इस बीच एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां किंग कोबरा भागते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काल सांप सड़क फन फैलाए खड़ा है. सांप सड़क पार करने की कोशिश करता है. पर गाड़ियां तेजी से आ रही है. और सांप ये सब देख अपनी जान बचाते हुए भाग निकलता है. देखिए वीडियो-