King Cobra : कोटा में घर को किंग कोबरा ने कब्जे में लिया, परिवार के लोगों में मचा हड़कंप, देखिए ये वीडियो
Apr 26, 2023, 16:01 PM IST
King Cobra : कोटा के केवलनगर इलाके के एक मकान में भारी-भरकम कोबरा आने से हड़कंप मच गया. कोबरा को देखकर परिवार के सदस्य बाहर निकल गए और इधर-उधर भागने लगे. मकान मालिक मुकेश नागर ने स्नेक केचर गोविंद शर्मा को सूचित किया. मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद 5 फीट लंबे इस कोबरा का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगलों में आजाद किया.