King Cobra: खुद को महाकाल का अवतार बताकर सांप को दिया चैलेंज, डसते ही हो गई मौत
Nov 08, 2023, 15:22 PM IST
King Cobra: यूपी के देवरिया (Deoria) में एक शख्स को सांप (Snake Video) के साथ खेलना भारी पड़ गया और उसकी मौत हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने सांप (King Cobra Video) को पकड़ रखा है. और उसके साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. वो लगातार सांप को चुनौती देता रहा अंत में सांप ने उसे डस लिया. सांप सांप के डसने के बाद शख्स की मौत हो गई. पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती है. आप कभी भी ऐसा ट्राई न करें. देखें वीडियो-