King Cobra: कांग्रेस विधायक का अनोखा कारनामा, गले में माला की जगह लपेट लिया कोबरा
Sep 10, 2023, 13:34 PM IST
King Cobra: अक्सर अपने विवादित बयानों और अजीबो गरीब कारनामों के जरिए सुर्खियों में बने रहने वाले श्योपुर (Shyopur) के कांग्रेस (Congress) विधायक बाबू जंडेल (Babu Jandel) एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए हैं. इस बार कांग्रेस विधायक अपने जन्म दिन के मौके पर गले में काला कोबरा (Black King Cobra) डाले हुए नजर आए. माननीय के गले डाले हुए कोबरा (King Cobra) को देख कर भले ही लोग घबराते रहे लेकिन विधायक नाग राज से खेलते रहे. गले में साप डालने को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बाबू जंडेल ने कुछ अजीब ही तर्क दिया. सुनिए क्या कहा.