King Cobra: कार में घुसा किंग कोबरा, डैशबोर्ड पर रखे शिव की प्रतिमा पर जाकर लिपट गए नागराज,
Aug 03, 2023, 14:26 PM IST
King Cobra Video: सावन के महीने में सांपों का निकलना लगातार जारी है. इसी बीच एक अद्भूत वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काला किंग कोबरा कार के डैशबोर्ड पर आ गया और वहीं रखे शिव की प्रतिमा पर जाकर लिपट गया. सावन के इस पावन में इस वीडियो को देख कर लोग कमेंट में हर हर महादेव लिख रहे हैं. देखिए वीडियो-