King Cobra: गणपति बप्पा की बरसी ऐसी कृपा, नाग और चूहे बने दोस्त लोग बोले बम-बम
Jul 25, 2023, 20:14 PM IST
King Cobra: शिवलिंग पर आपने तो कई बार नागदेव को देखा होगा. पर क्या आपने कभी सांप और चूहे के बीच ऐसी दोस्ती देखी है कि दोनों आमने सामने हैं पर न तो किंग कोबरा हमला कर रहा है और न ही चूहा भाग रहा है. ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां गणपति बप्पा की मूर्ति पर सांप और चूहे एक साथ देख गए. देखिए वीडियो-