King Cobra : मलाइका की तरह नागिन ने ली अंगड़ाई तो नाग भी मौका देखकर बन गया इमरान हाशमी!
Jun 03, 2023, 19:19 PM IST
King Cobra Video : नाग नागिन के जोड़े को देखना अपने देश भर में शुभ माना जाता है और अगर नाग नागिन जोड़ा हवा में उड़कर नाच करने लगे तो यह पल रोमांच से भरा होता है. ऐसा ही एक नजारा राजधानी जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में देखने को मिला और लोगों ने इसे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद नाग नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधे घंटे तक यह नाग और नागिन प्रेम में डूबे रहे कभी जमीन पर तो कभी हवा में एक दूसरे से लिपट कर रोमांस करते नजर आए. वही पुरानी मान्यता है कि नाग-नागिन का मिलन होता है. तो अच्छी बारिश होती है. ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई पड़ता है. देखिए वीडियो-