King Cobra news: दुकान में छिपा बैठा था 6 फीट लंबा जहरीला नाग, आसपास के इलाके में दशहत
Mar 29, 2024, 12:07 PM IST
Rajasthan King Cobra news: राजसमंद के कांकरोली क्षेत्र में स्थित कमल तलाई रोड पर एक दुकान पर लगभग 6 फीट लंबा जहरीला सांप आने पर इलाके में भय का माहौल हो गया, तो वही सांप को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, 6 फीट लंबा सांप इंडियन प्रैक्टिकल कोबरा प्रजाति का था... इस सांप को बड़ी मुश्किल से सर्पमित्र कुमावत ने पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया