King Cobra: `जंगल में कांड हो गया`, रोमांटिक हुआ सांपों का जोड़ा घंटों तक निभाया साथ
May 08, 2023, 14:05 PM IST
King Cobra Video, Tonk News : अप्रैल, मई माह आते ही सांपों की गतिविधियां बढ़ जाती है. वो कहीं लड़ाई या आपस में मिलन कर रहें हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है टोंक जिले के सोप में कोटड़ी गांव से. हाल ही में दो सांपों के बीच हुआ मिलन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लगभग एक घंटे तक दो सांप आपस में आलिंगन करते रहे. लोगों ने बताया कि सांपों का लड़ना बरसात के लिहाज से अच्छा व शुभ संकेत है. देखिए वीडियो-