King Cobra: हटाई चप्पल तो नीचे से फन फैलाकर निकला जहरीला कोबरा, बारिश में बढ़ा सांपों का आतंक
Jul 12, 2023, 11:58 AM IST
King Cobra latest Video: बरसात के कारण सांपों का आतंक बढ़ रहा है, अपना बिल छोड़ सांप घरों में घुसते नज़र आ रहे हैं, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि कैसे किंग कोबरा चप्पल के नीचे छिपकर बैठा होता है, और जैसे ही शख्स चप्पल उठाता है वो फन फैलाकर बाहर निकलता है, देंखे वीडियो