King Cobra : नोरा जैसे गोरा! भारत में मिला ऐसा दुर्लभ सांप जो पहले नहीं देखा होगा
May 09, 2023, 19:57 PM IST
King Cobra, Snake Video : किंग कोबरा के कई खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते है. कभी सांप के हमले को देख लोग डर जाते हैं. तो कहीं सांप का नाम सुनकर ही लोग कांप उठते हैं. पर इस बार जो सांप नजर आया वो बेहद ही प्यारा है. नासिक के वाणी के एक सर्प प्रेमी लॉर्ड पवार ने दुर्लभ अल्बिनो डस्ट स्नेक को छोड़ा जो सुरक्षित रूप से एक दुकान के फ्लोर कैविटी में घुस गया. उसे दिन के उजाले में जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि ये गैर विषैले लेकिन अत्यंत दुर्लभ सांप है. फर और आंखें गहरे लाल हैं और जीभ का रंग लाल है. सांप मित्र गायकवाड़ का दावा है कि यह सांप पहली बार नासिक जिले में पाया गया था. इससे पहले लखमापुर शिवर में मान्यार की एक अल्बिनो नस्ल पाई गई थी. किसी भी प्रकार के सांप को आप देखें तो स्वंय पकड़ने की गलती न करें. सर्प मित्र से संपर्क करें. देखिए वीडियो-